जोर से हंसना इस टीचर को पड़ा मंहगा, हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 04:20 PM (IST)

वॉशिंगटन: मेक्सिको में छुट्टियां मनाने आई अमरीका की एक स्कूल टीचर को जोर से हंसना मंहगा पड़ गया। इस दौरान वे इमारत की बालकनी से गिर गई और उसकी मौत हो गई।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरीकी राज्य पेन्सिल्वेनिया में चार्ल्स ए ह्यूस्टन मिडिल स्कूल में टीचर शेरॉन रेगोली सिफरनो(50)सोमवार को मेक्सिको में अपनी दोस्त के घर पर थीं और उनके साथ उनकी बेटी भी थी। रेगोली सिफरनो दो बच्चों की मां हैं।


शेरॉन के भाई डेविड रेगोली ने मीडिया को बताया कि बातचीत के दौरान वो छत की मुंडेर पर बैठ गईं और किसी बात पर जोर-जोर से हंसने लगीं। इस दौरान उन्होंने अपना सिर पीछे टिकाने की कोशिश की लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वे बालकनी से गिर गईं। एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और रेगोली को अस्पताल ले जाया गया  
लेकिन डॉक्टर्स ने इलाज कर उनकी जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News