ब्रिटेन में बुर्के पर लगेगा प्रतिबंध  !

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 03:48 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं,  चुनाव से ठीक पहले हर पार्टी अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है। इसी कड़ी में स्वतंत्रता पार्टी (UKIP) ने अपने घोषणा पत्र में सावर्जनिक जगहों पर कुछ मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है।

पार्टी नेता पॉल नत्तल 8 जून को होने वाले आम चुनाव को देखते हुए सोमवार को एक 'एकता का एजेंडा' पेश करेंगे। इसके साथ ही वो शरीयत कानून से बाहर निकलने का प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। पार्टी के घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि महिला के साथ छेड़छाड़ होने जैसे मामलों में कड़े कानून का प्रावधान भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्व यूकेआईपी नेता निगेल फैरेज ने 2010 में बुर्का प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा था। लेकिन बाद में  पार्टी ने अपनी इस नीति को ड्राप कर दिया और 2015 के घोषणापत्र में यह शामिल नहीं हुआ। बता दें कुछ यूरोपीय देशों में सार्वजनिक रूप से पूरे चेहरे को कवर करना प्रतिबंधित है जिसमें फ्रांस भी शामिल है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News