Uber की ड्राइवरलेस कार बन गई काल, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका के एरिजोना में कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर की ड्राइवरलेस कार ने एक महिला को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। टेम्पे पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे उबर की ड्राइवरलेस कार काल बन गई। दरअसल मृतक ऐलेन हर्जबर्ग (49) अंधेरे में अवैध रूप से ट्रैफिक सड़क को पार कर रही थी। वह लगभग आधी सड़क पार कर चुकी थी जब यह दुर्घटना हुई।

 

पुलिस के मुताबिक तब कार की स्पीड करीब 64kmh रही होगी। जब यह घटना हुई तब ड्राइवर गाड़ी में मौजूद था लेकिन कार ऑटोमैटिक मोड पर थी। और जिस तरह से महिला अचानक सामने आई वैसे तो ड्राइवर चलित वाहन भी शायद इस घटना को बामुश्किल रोक पाता। घटना रविवार की बताई जा रही है। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर चोटें लगने की वजह से उसका नहीं बचाया जा सका।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News