सीरिया: पूर्वी घोटा में हमले में मरने वालों की संख्या 500 के पार

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 10:04 PM (IST)

डौमा: सीरिया के पूर्वी घोटा क्षेत्र में बागियों के कब्जे वाले इलाके में पिछले सात दिन से जारी बम बारी में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 500 के पार चली गई क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने संघर्षविराम पर मतदान में फिर देरी कर दी। सीरियन ऑब्जेवेटी फोर ह्यूमन राइट्स के अनुसार मारे गए लोगों में 120 से अधिक बच्चे हैं। दमिश्क के बाहर इस क्षेत्र में पिछले रविवार को सरकार ने बमबारी शुरु की थी। 

ब्रिटेन के इस संस्थान ने बताया कि शनिवार को हवाई हमले में कम से कम 29 नागरिकों की मौत हो गई। उनमें 17 की मौत डौमा शहर में हुई। उसने बताया कि सीरिया और रुसी सैन्यबल ये हमले कर रहे हैं। वैसे रुस ने पूर्वी घोटा में बमबारी में अपनी सीधी संलिप्तता से इनकार किया है। वह 2015 में सीरिया प्रशासन के समर्थन में सैन्य हस्तक्षेप करते हुए उतरा था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद महीने भर के संघर्षविराम के लिए शुक्रवार को मतदान करने वाली थी। लेकिन यह मतविभाजन आज भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News