जासूस पर हमले के बाद ब्रिटेन में लोगों से कपड़े धोने का किया आग्रह

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 12:59 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के स्वास्थ्य सेवा प्रशासन ने सेलिस्बरी के जिज्जी रेस्त्रां एवं पब में जाने वाले 500 लोगों से अपने कपड़े और दूसरे सामानों की सफाई करने के लिए कहा है। इन स्थानों पर पिछले हफ्ते एक पूर्व रूसी डबल एजेंट सर्गेई स्क्रीपल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33) पर नर्व एजेंट से हमला किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को इससे कोई तात्कालिक खतरा नहीं है लेकिन इस बात की थोड़ी बहुत संभावना है कि किसी के कपड़ों या उनके सामान पर नर्व एजेंट के अंश रह गए हों। इस हमले के बाद से सर्गेई स्क्रीपल और यूलिया दोनों ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। 

इंग्लैंड की मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर डैमे सैली डेविएस ने कहा, "आम लोगों के खतरे की आशंका है और मुझे पूरा विश्वास है कि किसी भी ग्राहक और कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा है।" इन पब और रेस्तरां में जाने वाले ग्राहकों से कहा गया है कि वे अपने कपड़े साफ करें और खासकर वाशिंग मशीन में कपड़े साफ करने की कोशिश करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News