सीमा पार रेल नेटवर्क को लेकर तकनीकी कार्य आरंभ करेंगे चीन, नेपाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 12:03 AM (IST)

बीजिंग : चीन और नेपाल ने सीमा पार रेल नेटवर्क के निर्माण के लिए तकनीकी कार्य आरंभ करने पर सहमति जताई है।  यह रेल नेटवर्क बनाने का फैसला नेपाली उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कृष्ण बहादुर महारा के हालिया बीजिंग दौरे के समय किया गया था।

नेपाली विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने नेपाल-चीन सीमा पार रेल लाइन के निर्माण के लिए तकनीकी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सहमति जताई है।’’ दूसरी तरफ, चीन की समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ ने दावा किया कि महारा की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रेल संपर्क स्थापित करने के लिए एक समझौता किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News