अमरीका बलूच उग्रवाद का नहीं करता है समर्थन : अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 11:32 AM (IST)

वाशिंगटनः ट्रंप प्रशासन ने आज कहा कि वह दृढ़ता से पाकिस्तान की क्षेत्रीय एकता का समर्थन करता है और इस देश के लिए खतरा पैदा करने वाले बलूच उग्रवाद या किसी भी अन्य समूह का समर्थन नहीं करता। इससे एक दिन पहले अमरीका ने तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान( टीटीपी) के नेता मौलाना फजुल्लाह की गिरफ्तारी में मदद देने वाली सूचना मुहैया कराने वाले को 50 लाख अमरीकी डॉलर इनाम देने की घोषणा की है। यह आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के भीतर आतंकी हमले करता है।

न्यायके लिए इनाम कार्यक्रम के तहत अमेरिका ने जमात उल- अहररा( जेयूए) अब्दुल वली और लश्कर- ए- इस्लामनेत मंगल बाग की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना मुहैया कराने वाले को30-30 लाख अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की है। दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए विदेश विभाग की वरिष्ठ अधिकारीएलिस वेल्स ने वाशिंगटनमें कहा, च्च् हम पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करते हैं। हम बलूच उग्रवादियों या अन्य संगठनों द्वारा पाकिस्तान कीअखंडता के लिए खतरा पैदा करने वालों का समर्थन नहीं करते हैं।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News