ईराक में ISIS कमांडर सहित 12 कट्टरपंथी, 13 ईमाम गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 04:37 PM (IST)

बगदादः ईराक पुलिस ने उत्तरी प्रांत निनवेह से इस्लामिक स्टेट से संबद्ध 12 संदिग्धों और मस्जिद के 13 ईमामों को गिरफ्तार किया है। निनवेह पुलिस प्रमुख वातिक अल-हमदानी ने कहा कि इन बंदियों में एक ISIS कमांडर भी शामिल हैं, जो कई पुलिस अधिकारियों की हत्या करने का आरोपी है। कमांडर को उत्तरी शहर मोसुल के पूर्वी हिस्से से गिरफ्तार किया गया।

समाचार एजैंसी के अनुसार, अल-हमदानी ने कहा कि अन्य 11 बंदियों में से अधिकांश संदिग्ध ISIS आतंकवादी हैं, जिन पर पूर्वी मोसुल में नागरिकों के खिलाफ अपराध करने के आरोप हैं। पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुछ बंदियों ने सरकारी व पुलिस अधिकारियों की हत्या का गुनाह स्वीकार कर लिया है।

ईराकी प्रांत में इस्लामिक मामलों के प्रमुख अबु बकर कनान ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मोसुल शहर के 13 इमामों को मस्जिदों में एक तरह का इस्लामिक संदेश न देने के आरोप में हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि इनमें से 7 इमामों को तुरंत रिहा कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News