गर्मियों की छुट्टियों में भी अब खुले रहेंगे school

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 01:38 PM (IST)

भटिंडा : बेशक पंजाब सरकार द्वारा एक जून से सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया है परन्तु इसके बावजूद छुट्टियों में भी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। विभागीय निर्देशानुसार छुट्टियों दौरान भी रोजाना सुबह 8 से 11 बजे तक स्कूल खोले जाएंगे और इस दौरान विद्यार्थियों की मैथ, साइंस व अंग्रेजी की कक्षाएं लगाई जाएंगी।  विभाग के उक्त निर्देशों के चलते संबंधित विषयों के अध्यापक और स्कूल मुखी निर्धारित समय स्कूल में हाजिर रहेंगे।

विभाग के उक्त निर्देशों का उद्देश्य कमजोर विद्यार्थियों को उक्त कठिन विषयों में निपुण बनाना है। अधिकांशतया इन्हीं विषयों में विद्यार्थी परीक्षा में पिछड़ जाते हैं। इसलिए अब विभाग कमजोर बच्चों को उक्त विषयों में माहिर बनाने  हेतु छुट्टियों में विशेष कक्षाएं लगवा रहा है। सूत्रों की मानें तो विभाग द्वारा उक्त निर्णय 10वीं व 12वीं के बुरे परीक्षा परिणामों के मद्देनजर लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) मङ्क्षनद्र कौर ने सभी स्कूल प्रमुखों को उक्त निर्देशों का भली-भांति पालन करने और विद्यार्थियों को इस संबंधी जागरूक करने की हिदायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News