UPPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, परीक्षा नियमों में हुआ बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में काफी बदलाव किए है। यूपीपीएससी परीक्षा में किए गए मबत्वपूर्ण बजलावों के बाद पीसीएस मेंस परीक्षा में अब सिर्फ एक ऑप्शनल (वैकल्पिक) सब्जेक्ट होगा। यूपीएससी की आईएएस परीक्षा की तर्ज पर किए इस बदलाव को आयोग की बैठक में मंजूरी दे दी गई है और यह बदलाव पीसीएस की 2018 परीक्षा से लागू हो जाएगा। प्रतियोगी लंबे समय से एक ऑप्शनल सब्जेक्ट करने की मांग कर रहे थे। 

इसके इलावा इंटरव्यू में धांधली की शिकायतों को देखते हुए इंटरव्यू 200 अंकों के बजाय 100 अंकों का होगा ।  ऐसे में लिखित परीक्षा का महत्व और बढ़ जाएगा। साथ ही इंटरव्यू की आड़ में अधिक नंबर देकर परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने जैसी शिकायतों भी खत्म हो जाएंगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि नियम के तहत लिखित परीक्षा के अधिकतम 12.2 फीसदी अंक ही इंटरव्यू में दिए जा सकते हैं लेकिन आयोग में पहले से व्यवस्था थी कि इंटरव्यू में अधिकतम 200 अंक दिए जाएंगे। ऐसे में लगातार शिकायतें आती थीं कि किसी को बहुत अधिक तो किसी को बहुत कम नंबर मिले और इससे परिणाम प्रभावित हुआ। अब आयोग की सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन एक साथ लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए 21 दिन और ऑफलाइन के लिए 28 दिन का समय मिलेगा। इससे पहले आयोग ऑनलाइन आवेदन पहले 21 दिन तक लेता था। ऑफलाइन आवेदन के लिए इसके बाद 28 दिन का समय दिया जाता था। आयोग के सचिव के मुताबिक ऐसा किए जाने से परीक्षाओं में होने वाली देरी रोकी जा सकेगी।

पीसीएस में बढ़े पद, और बढ़ने की संभावना
परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि आयोग की पीसीएस 2017 परीक्षा में नायब तहसीलदार के 114 पद और बढ़ गए हैं। इस तरह फिलहाल इस परीक्षा में पदों की संख्या बढ़कर 524 हो गयी है। यही नहीं, कुछ और पद इसमें जुड़ने वाले हैं। नायब तहसीलदार का पद गजेटेड होने के बाद पहली बार पीसीएस में शामिल किया गया है। पीसीएस 2017 की प्री परीक्षा हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News