शिक्षा बोर्ड की 3 अहम परीक्षाएं कल से

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 11:08 AM (IST)

मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बार नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 23 जून को एक ही दिन में 12वीं कक्षा के 61 विषयों की अनुपूरक परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा केवल जिला मुख्यालयों पर स्थापित किए गए 193 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी तथा लगभग 55 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड के सचिव जनक राज महरोक ने बताया कि 12वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा 23 जून को ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड 23, 24 तथा 25 जून को 3 तरह की परीक्षाएं आयोजित करेगा। 23 जून को 12वीं की और 25 जून को मैरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए परीक्षा ली जाएगी। 10वीं की अनुपूरक परीक्षा 24 जून से शुरू होगी जो 6 जुलाई तक चलेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News