जीवन में जब भी कोई मुसीबत आए, ये कथा पढ़ने से उदासी होगी उड़न छू

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 09:49 AM (IST)

एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है, भगवान आप एक जगह खड़े-खड़े थक गए होंगे। एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्त बनकर खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर घूम आओ। भगवान मान जाते हैं लेकिन शर्त रखते हैं कि जो भी लोग प्रार्थना करने आएं तुम बस उनकी प्रार्थना सुन लेना, कुछ बोलना नहीं। मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है। सेवक मान जाता है। सबसे पहले मंदिर में बिजनैसमैन आता है और कहता है कि भगवान मैंने एक नई फैक्टरी डाली है, उसे खूब सफल करना। वह माथा टेकता है तो उसका पर्स नीचे गिर जाता है। वह बिना पर्स लिए ही चला जाता है। सेवक बेचैन हो जाता है। वह सोचता है कि रोककर उसे बताए कि पर्स गिर गया लेकिन शर्त की वजह से वह नहीं रोक पाता। 


इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और भगवान को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं, भगवान मदद करें। तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है। वह भगवान का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर चला जाता है। 


अब तीसरा व्यक्ति आता है। वह नाविक होता है। वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिन के लिए जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा रहा हूं। यात्रा में कोई अड़चन न आए भगवान। तभी पीछे से बिजनैस मैन पुलिस के साथ आता है और कहता है कि मेरे बाद यह नाविक आया है। इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है। 


पुलिस नाविक को ले जा रही होती है कि सेवक बोल पड़ता है। अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है। रात को भगवान आते हैं तो सेवक खुशी-खुशी पूरा किस्सा बताता है।  भगवान कहते हैं तुमने किसी का काम बनाया नहीं बल्कि बिगाड़ा है। वह व्यापारी गलत धंधे करता है। अगर उसका पर्स गिर भी गया तो उसे फर्क नहीं पड़ता था। इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह पर्स गरीब इंसान को मिल गया था। पर्स मिलने पर उसके बच्चे भूखे नहीं मरते।  रही बात नाविक की तो वह जिस यात्रा पर जा रहा था, वहां तूफान आने वाला था। अगर वह जेल में रहता तो उसकी जान बच जाती। उसकी पत्नी विधवा होने से बच जाती। तुमने सब गड़बड़ कर दी। 


कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी मुसीबतें आती हैं। जब हमें लगता है कि यह मेरे साथ ही क्यों हुआ लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग होती है। जब भी कोई मुसीबत आए, उदास मत होना। इस कहानी को याद करना और सोचना कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News