बैंक जाते समय करें ये काम, सेविंग के साथ बढ़ेगी इंकम

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 03:19 PM (IST)

प्राचीनकाल में परिवार का एक सदस्य कमाता था और पूरा परिवार खाता था। आज महिला-पुरूष कंधे के साथ कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं लेकिन फिर भी बढ़ती मंहगाई के कारण पाई-पाई जुटाना मुश्किल हो रहा है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार जब बैंक जाएं तो कुछ छोटे-छोटे उपाय करें, जिससे सेविंग के साथ बढ़ेगी इंकम। घर-दुकान की तिजोरी के लॉकर में हमेशा दो बॉक्स रखें। एक में कुछ रुपए रख कर बंद कर दें और उसमें से रुपए न निकालें। दूसरे बॉक्स में से काम के लिए रुपए निकालें। बैंक अकाउंट में बढ़ौतरी के लिए हर शुक्रवार तुलसी के पौधे पर तिल के तेल में लाल बाती भिगो कर दीपदान करें। इन मंत्रों का जाप करें- 
मंत्र
ऊं श्रीं श्रीं श्रीं
ऊं श्री तुलसाय नम:
ऊं श्री वृन्दाय नम:


बैंक में धन जमा करवाने जाएं तो मन में लक्ष्मी मंत्र का जाप करते जाएं। सैविंग में बरकत होगी। 
मंत्र
ऊं महालक्ष्म्यै नम: 
ऊं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:
ऊं विष्णवे नम:
ऊं नमो नारायण:


सुबह उठकर मुख्य दरवाजे के बाहर से सफाई करके एक गिलास पानी छिड़क दें। इससे घर में धन की बरकत होती है। बैंक और जेब में रखे रुपए तेजी से बढ़ने लगते हैं।


घर में सदैव लक्ष्मी का वास रहे इसके लिए शिवलिंग पर चावल अर्पित करने चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि चावल खंडित न हो। ऐसा करने से भगवान शिव के साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है। 


कार्य स्थल पर जिस मेज पर बैठकर काम करते हैं, उस पर मोती शंख रखें।  


चांदी के सिक्कों के साथ कौड़ियां गल्ले, तिजोरी, लॉकर या अलमारी में रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News