आज द्वितीया (दूसरे) श्राद्ध हेतु श्रेष्ठ हैं तीन मुहूर्त, जानें विधि

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 07:03 AM (IST)

गुरुवार दि॰ 7.09.17 को आश्विन कृष्ण द्वितीया को दूज पर द्वितया श्राद्ध मनाया जाएगा। द्वितया तिथि का विधिवत श्राद्ध करने से जाने-अनजाने में किए हुए पापों से मुक्ति मिलती है, व्यक्ति के अशांत मन को शांति मिलती है तथा व्यापार में निरंतर चल रहे घाटे पर अंकुश लगता है।


श्राद्ध विधि: पितृगण के निमित गौघृत का दीप करें, सुगंधित धूप करें, पीपल का पत्ता, हरिद्रा व पीत चंदन और केले चढ़ाएं। पूड़ी, केसर की खीर व सात्विक सब्जी का भोग लगाएं। पितरों के निमित नारायण का ध्यान करते हुए भागवत गीता के दूसरे अध्याय का पाठ करें व उनके निमित इस विशेष पितृ मंत्र का यथा संभव जाप करें। निमंत्रित ब्राह्मणों का सत्कार कर भोजन करवाएं। पीतल का पात्र, पीला वस्त्र, व उचित दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें। 


द्वितया श्राद्ध मुहूर्त: द्वितीय तिथि गुरुवार दि॰ 07.09.17 दिन 11:52 से शुरू होकर शुक्रवार दी 08.09.17 को प्रातः 10:43 तक रहेगी। श्राद्ध हेतु श्रेष्ठ तीन मुहूर्त इस प्रकार हैं; कुतुप दिन 11:53 से दिन 12:43 तक, रौहिण दिन 12:43 से दिन 13:33 तक, अपराह्न दिन 13:33 से दिन 16:02 तक। 


पितु निमित विशेष मंत्र: ॐ नारायणाय नमः॥


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News