घर में होम-हवन करना हो तो ऐसे निकालें शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 03:19 PM (IST)

हवन का शुभ प्रभाव न केवल व्यक्ति बल्कि प्रकृति को भी लाभ पहुंचाता है। विज्ञान भी हवन और यज्ञ के दौरान बोले जाने वाले मंत्र, प्रज्वलित होने वाली अग्रि और धुंए से होने वाले प्राकृतिक लाभ की पुष्टि करता है। हालांकि, हवन से पूर्व अग्रिवास के बारे में पता कर लेना चाहिए।


जिस दिन को होम-हवन करना हो, उस दिन की तिथि और वार की संख्या को जोड़कर 1 जमा करें। फिर कुल जोड़ को 4 द्वारा भाग दें। यदि शेष शून्य हो या 3 बचें तो अग्निवास पृथ्वी पर होगा। इस दिन होम करना कल्याणकारक होता है। यदि शेष 2 बचे तो अग्निवास पाताल में होता है। इस दिन होम करने से धन का नुक्सान होता है। यदि 4 का भाग देने से 1 शेष बचे तो आकाश में अग्निवास होता है। इसमें होम करने से आयु का क्षय होता है। वार की गणना रविवार से तथा तिथि की गणना शुक्ल प्रतिपदा से करनी चाहिए। तदुपरांत ग्रह के मुख आहुति चक्र का विचार करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News