Mistakes: जो मिलने नहीं देती मेहनत का पैसा

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2016 - 03:06 PM (IST)

अपने मन की करने के लिए हर व्यक्ति भरपूर प्रयास करता है। कई बार जी तोड़ मेहनत करने पर भी अनजाने में कुछ छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं, जो जीवन में आगे बढ़ने नहीं देती। खासतौर पर धन से संबंधित कामों में रूकावट का कारण बनती है।  देखें, आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां-


* झाड़ू-पोंछा अथवा कूड़ेदान खुले में रखने से पारिवारिक सदस्यों की उन्नति में अवरोध उत्पन्न होते हैं।


* झाड़ू को हमेशा छुपा कर रखें, रसोई में तो कभी न रखें अन्यथा अन्न और धन के भंडार कभी भर नहीं पाएंगे।


* खुली अलमारी घर में नकारात्मकता उत्पन्न करती है। काम होने के बाद अलमारी बंद कर दें। धन की परेशानी से बचना चाहते हैं तो किसी भी अलमारी को खुला न रखें।


* बीम के नीचे जिन लोगों का बैड होता है, वह कभी भी सुखी जीवन व्यतित नहीं कर सकते। 


* जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं की तिजोरी में कुछ भी शेष नहीं रहता। ऐसे में एक चांदी का सिक्का जिस पर श्री गणेश और देवी लक्ष्मी का चित्र अंकित हो, उसे तिजोरी में रख दें। अन्यथा अलक्ष्मी अपना निवास बना लेंगी।


* बैडरूम में बैड के सामने दर्पण नहीं लगाना चाहिए। यदि है तो उसे ढक कर रखें। 


* वॉश रूम साफ रखें और उसका दरवाजा बंद रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News