रेलवे यात्रियों को तोहफा, समर वैकेशन और नवरात्र पर चलेंगी दो स्पैशल ट्रेनें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 10:47 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : रेलवे विभाग ने चंडीगढ़ और कालका से दो स्पैशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। समर वैकेशन और नवरात्र के दौरान अधिक यात्रियों के मद्देनजर विभाग ने यह कदम उठाया है। ये दोनों ट्रेन सप्ताह मे 1 दिन चलेगी। रेलवे ने चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल और कालका-कटरा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन 5 अप्रैल से चलेगी। दोनों ट्रेनें 5 अप्रैल से 29 जून तक चलेंगी। अंबाला मंडल के डी.आर.एम. दिनेश कुमार शर्मा के मुताबिक इन ट्रेनों में भी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। 

 

चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन :
चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल 04924 हर वीरवार चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से रात 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन गोरखपुर करीब शाम करीब 5.30 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04923 गोरखपुर से हर शुक्रवार रात 10.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे। 

 

कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पैशल :
रेलवे ने कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी और कुल 13 चक्कर लगाएगी। गाड़ी संख्या 04503 कालका से हर वीरवार अर्धरात्रि 1.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पंहुचेगी। गाड़ी संख्या 04504 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वीरवार रात 9.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.50 बजे कालका पंहुच जाएगी। ट्रेन में कुल 16 कोच शामिल होंगे। 

 

नंगल डैम वाया चंडीगढ़-लखनऊ स्पैशल :
रेलवे ने नंगल डैम वाया चंडीगढ़-लखनऊ के लिए भी स्पैशल सुपर फास्ट सप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन 2 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04502 नंगल डैम से रोजाना सोमवार रात 11.45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04501 लखनऊ से हर मंगलवार रात 9.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे नंगल डैम पहुंचेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News