शर्मशार हुई मां की ममता, मोहाली में नवजात बच्ची को झाडिय़ों में फेंका

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 04:50 PM (IST)

मोहाली: कैसा जमाना आ गया है? इस कलयुग में ऐसी निर्दयी माएं भी हैं जो अपने बच्चों को नौ महीने तक अपनी कोख में रखती है और पैदा होने के बाद उन्हें पालने पोशने के बजाए झाडिय़ों में फेंक देती है। ऐसे ज्यादातर किस्से बेटी के पैदा होने पर ही सामने आते हैं अभी भी लोगों की सोच बेटी के लिए बदली नहीं है। ऐसे में बहुत से सवाल  दिमाग में घुमते हैं। ऐसा ही एक मामला मोहाली में सामने आया है। एक बार फिर मां की ममता तार-तार हुई है। एयरपोर्ट रोड पर स्थित गांव चौमाजरा के पास किसी कलयुगी मां की ने अपनी चार दिन की बच्ची को झाडिय़ो में फेंक दिया गया। बच्ची की रोने की आवाज जब एक राहगीर ने सुनी तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई। 
सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने बच्ची को सिविल अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया है। जहां बच्ची की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे आई.सी.यू. में रखा है। मामले में पुलिस का कहना है की बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बाकि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस बच्ची के मां-बाप का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News