जानिए अब किन वस्‍तुओं पर लगेगा 28, 18, 12 और 5 प्रतिशत GST?

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्लीः वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) परिषद् ने आम उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कई वस्तुओं पर जी.एस.टी. की दरें घटाने की घोषणा की। जिन उत्पादों पर दरों में कमी की गई है उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

3 से घटाकर 0 प्रतिशत 
-लाह और शंख की चड़ियां

5 से घटाकर 0 प्रतिशत
-शकरकंद जैसी कुछ सूखाई गई सब्जियाँ 
-बिना ब्रांड वाली सूखी एवं फ्रोजन मछली
-खांडसारी

28 से घटाकर 18 प्रतिशत 

बिजली का सामान जैसे तारें, स्विच, बोर्ड, प्लग घड़ियां और उनके पुर्जे कृत्रिम फल-फूल
फर्नीचर, मैट्रेस, बेडिंग लेदर, फर आदि से बनी पोशाक कॉफी, चॉकलेट, चूइंगगम, वेफर्स
सूटकेस, ट्रंक, ब्रीफकेस, हैंडबैग रेजर, रेजर ब्लेड रबर के ट्यूब तथा कुछ अन्य सामान
प्लाइवूड कटलरी, स्टोव, कूकर  गॉगल, दूरबीन और बायनाकुलर
डिटर्जेंट  ऑफिस के फर्नीचर तथा अन्य उपकरण, सूक्ष्मदर्शी, वैज्ञानिक तथा प्रयोगशाला के उपकरण एवं रसायन
वाशिंग क्रीम, शैम्पू, हेयर क्रीम सीमेंट से बनी चीजें, आर्टिफिशल स्टोन रिकॉर्डिंग उपकरण
डियोडरंट, मेकअप का सामान, परफ्यूम सिलाई मशीन तथा उसके पुर्जे माइका और एस्फाल्ट के सामान
बिजली के पंखे, बल्ब, बैटरी रेडियो और टेलीविजन प्रसारण में काम आने वाले उपकरण  प्रिंटर, कार्टरिज
मार्बल और ग्रेनाइट के स्लैब, टाइल जिम, एथलेटिक्स तथा मेले आदि के उपकरण हेयर डाई, आफ्टर शेव
सेनेटरी वेयर और उसके पुर्जे बारूद एवं पटाखे  


28 से घटाकर 12 प्रतिशत
-पत्थर के वेट ग्राइंडर
-टैंक तथा अन्य आयुध वाहन

18 से घटाकर 12 प्रतिशत 

कंडेंस्ड मिल्क प्रिंटिंग इंक
रिफाइंड चीनी और चीनी के क्यूब सूती और जूट के हैंगबैग और शॉपिंग बैग, हैट
पास्ता, करी पेस्ट सिलाई मशीन के चुनिंदा कलपुर्जे
शुगर फ्री खाद्य पदार्थ चश्मों के फ्रेम
चिकित्सा में काम आने वाले ऑक्सीजन पूरी तरह बांस या केन से बना फर्नीचर


18 से घटाकर 5 प्रतिशत
-रेवड़ी, चिक्की, खाजा, गट्टा, कुलिया, मूंगफली की बनी मिठाइयां
-आलू का ब्रांडेड आटा 
-चटनी पाउडर
-फ्लाइ ऐश
-कच्चा तेल के शोधन से प्राप्त गंधक

12 से घटाकर 5 प्रतिशत
-खोपरा
-इडली-दोसा के पाउडर
-चमड़े तथा इसके उत्पाद
-जूट तथा क्वायर की रस्सियां
-मछली पकडऩे के जाले और हूक
-फ्लाइ ऐश की ईंटें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News