अमरीकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, डाओ 42 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 08:29 AM (IST)

न्यूयॉर्कः यूएस फेड के दरों में बढ़ौतरी के संकेत से अमरीकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब हुए हैं। उम्मीद से बेहतर नतीजों ने भी अमरीकी बाजारों में जोश भरने का काम किया है। ब्लैकरॉक और डेल्टा एयर के उम्मीद से बेहतर नतीजे आए हैं। वहीं अमरीकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी के संकेत दिए हैं। यूएस फेड ने मिनट्स जारी कर कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था को देखते हुए एक बार फिर दरें बढ़ाई जा सकती हैं।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 42.2 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 22,872.9 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 16.3 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 6,603.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.6 अंक यानि 0.2 फीसदी की उछाल के साथ 2,555.25 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News