जानिए आज के कारोबार के लिए टॉप 10 स्टॉक्स, मिलेगा बेहतर रिटर्न

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्लीः बीते हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। आने वाले हफ्ते में भी बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है तथा निफ्टी के बाद सैंसेक्स भी नया रिकॉर्ड बना सकता है। एक्सपर्ट ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

एमएंडएम फाइनेंशियल
करेंट मार्कीट प्राइस- 317.65 रुपए, स्टॉपलॉस- 307 रुपए, टारगेट- 335 रुपए

कोल इंडिया
करेंट मार्कीट प्राइस- 293.05 रुपए, स्टॉपलॉस- 289 रुपए, टारगेट- 298 रुपए

ओबीसी
करेंट मार्कीट प्राइस- 134.70 रुपए, स्टॉपलॉस- 131 रुपए, टारगेट- 138 रुपए

हिंडाल्को
करेंट मार्कीट प्राइस- 194.65 रुपए, 200-202 रुपए का टारगेट रखें, 192.50 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

आरबीएल बैंक
करेंट मार्कीट प्राइस- 498.50 रुपए, 520 रुपए का टारगेट रखें, 490 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

जैन इरीगेशन
करेंट मार्कीट प्राइस- 95.50 रुपए , स्टॉपलॉस- 93 रुपए, टारगेट- 98 रुपए

पीसी ज्वेलर्स
स्टॉक बुलिश है। करेंट मार्कीट प्राइस- 433.55 रुपए, 455 रुपए का टारगेट रखें, 433 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

रिलायंस कैपिटल
टारगेट- 640 रुपए, 596 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

अशोक लेलैंड 
करेंट मार्कीट प्राइस- 88.50 रुपए, स्टॉपलॉस- 91 रुपए, टारगेट- 84 रुपए।

टिस्को
स्टॉपलॉस- 493 रुपए, टारगेट- 505 रुपए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News