शेयर बाजार में कमजोरी, सैंसेक्स 92 अंक गिरकर 32941 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 91.69  अंक यानि 0.28   फीसदी गिरकर 32,941.87  पर और निफ्टी 38.35  अंक  0.38  यानि 10,186.60  फीसदी गिरकर   पर खुला था। एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 43.53 अंक यानि 0.13 फीसदी गिरकर 32,990.03 पर और निफ्टी 1.55 अंक यानि 0.02 फीसदी गिरकर 10,223.40 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है।

आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 25,285 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

आज के टॉप गेनर
REPCOHOME    
VAKRANGEE    
GNFC    
TATAGLOBAL    
VIDEOIND

आज के टॉप लुसर
NCC      
JPASSOCIAT    
RELIGARE    
RCOM    
FINOLEXIND


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News