शेयर बाजार में गिरावट, सैंस्कस 33819 और निफ्टी 10382 पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की थी और दिनभर बाजार दबाव में ही नजर आया। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में ही बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 25.36 अंक यानि 0.07 फीसदी गिरकर 33,819.50 पर और निफ्टी 14.75  अंक यानि 0.14 फीसदी गिरकर 10,382.70 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है।

ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस शेयरों और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,955 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है।

आज के टॉप गेनर
BIOCON     
RNAVAL     
PERSISTENT 
KWALITY     
NIITTECH

आज के टॉप लुसर
FORTIS    
RELIGARE     
VAKRANGEE     
VIDEOIND     
SIEMENS


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News