शेयर बाजार में उछाल, सैंसेक्स 610 अंक चढ़ा और निफ्टी 10400 के पार बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 610.80 अंक यानि 1.83 फीसदी बढ़कर  33,917.94 पर और निफ्टी 194.55 अंक यानि 1.90 फीसदी चढ़कर 10,421.4 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सैंसेक्स 33,962 और निफ्टी 10,433 अंक पर पहुंचने में कामयाब हुआ। आज औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले बाजार में तेजी का रुख रहा।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.04 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
मेटल, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 1.56 फीसदी उछलकर 24674 के स्तर पर बंद हुआ है। 

भारती एयरटेल के शेयर चढ़े
भारती एयरटेल ने बॉन्‍ड के माध्‍यम से 1 अरब डॉलर (6500 करोड़ रुपए) जुटाने की योजना को अंतिम रूप दिया है। इस खबर से इसका शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 421.70 रुपए के स्तर तक चला गया। टेलिकॉम सेक्‍टर में जियो की एंट्री के बाद से सभी कंपनियां दबाव झेल रही हैं। ऐसे में कंपनी के लिए यह अच्छी खबर है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, भारती एयरटेल, आईटीसी, एनटीपीसी, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, अरबिंदो फार्मा, आइडिया सेल्युलर, भारतीय स्टेट बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News