बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 301 अंक बढ़कर 33250 पर हुआ बंद

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 301.09  अंक यानि  0.91 फीसदी बढ़कर 33,250.30  पर और निफ्टी 98.95   अंक यानि 0.97 फीसदी बढ़कर 10,265.65 पर बंद हुआ।एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 84.99 अंक यानि 0.26 फीसदी बढ़कर 33,034.20 पर और निफ्टी 31.75 अंक यानि 0.31 फीसदी बढ़कर 10,198.45 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 20000 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की उछाल के साथ 25,321 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 2.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आज पीएसयू बैंक, मीडिया और आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

आज के टॉप गेनर
UNITECH  
FCONSUMER    
BOMDYEING
AJANTPHARM    
JMFINANCIL

आज के टॉप लुसर
JETAIRWAYS
LTTS    
BAJAJELEC    
HATHWAY    
DEN


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News