बढ़त के साथ खुला बाजार, सैंसेक्स 118 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्लीः कल अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। नए हेल्थकेयर बिल पर होने वाली वोटिंग पर सबकी नजर लगी हुई है। कच्चे तेल में गिरावट और हेल्थकेयर बिल पर चिंता कायम है। आज हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग होने वाली है। हेल्थकेयर बिल का असर टैक्स नियमों पर पड़ेगा। इन मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। फिलहाल सैंसेक्स 118.60 अंक की बढ़त के साथ 29,286.28 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 39.05 अंक की बढ़त के साथ 9,069.50 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.56 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करे साथ कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.58 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की जोरदार बढ़त दिख रही है।

आज बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी बढ़त आई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 20830 के स्तर के करीब दिख रहा है। आज के कारोबार में मेटल, आईटी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स 0.7 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News