बढ़त के साथ खुला बाजार, सैंसेक्स 67 अंक चढ़कर 33300 के पार

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 67.42 अंक यानि 0.20 फीसदी बढ़कर 33,317.72 पर और निफ्टी 44.85 अंक यानि 0.44 फीसदी बढ़कर 10,310.50 पर खुला। कारोबार के दौरान निफ्टी 10300 को पार करने में कामयाब हुआ है। सैंसेक्स में 150 अंकों की मजबूती दिखी है। फिलहाल सैंसेक्स 127 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 33,377 के स्तर पर और निफ्टी 31 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 10,297 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में उछाल
ऑटो, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 25,410 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
अल्ट्रा टेक सीमेंट, गेल, यूपीएल, एसबीआई, ऐक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
एचयूएल, इंफोसिस, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News