बाजार नए शिखर पर, सैंसेक्स 34432 पर और निफ्टी पहली बार 10640 के पार खुला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 09:34 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत नए रिकॉर्ड के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 78.82 अंक यानि 0.23 फीसदी बढ़कर 34,431.61 अंक पर और निफ्टी 21.50  अंक यानि 0.20 फीसदी बढ़कर 10,645.10 पर खुला है। विशेषज्ञों के अनुसार कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद, तिमाही आधार पर जीडीपी में वृद्धि तथा बजट से उम्मीद के कारण बाजार में तेजी का रुख है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,659 तक पहुंचने में कामयाब रहा जबकि सैंसेक्स 34,487.5 तक पहुंचा। फिलहाल सैंसेक्स 3 अंकों की गिरावट के साथ 34,350 के स्तर पर और निफ्टी 13 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 10,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बिकवाली नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी सपाट 
फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,658 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
कोल इंडिया, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, सन फार्मा

टॉप लुजर्स
एचपीसीएल, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, भेल, अदानी पोर्ट्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News