शेयर बाजार में रौनक, सैंसेक्स 33478 और निफ्टी 10323 अंक पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार आज लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि बाजार में आज ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली का भी दबाव बना। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 118.45 अंक यानि 0.36 फीसदी बढ़कर  33,478.35 पर और निफ्टी 24.55 अंक यानि 0.24 फीसदी चढ़कर 10,323.30 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली हावी हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16791.25 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 16872.3 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 19830.3 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 19925.65 तक पहुंचा था। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 17813 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 17900 के बेहद करीब पहुंचा था।

बैंक निफ्टी सपाट
पीएसयू बैंक, एफ.एम.सी.जी., रियल्टी, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,757.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी और एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आज फार्मा, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली  है।

RIL 2% से ज्यादा मजबूत
फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर गोल्डमैन सॉक्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की टारगेट प्राइस 25 फीसदी बढ़ा दी है। टारगेट प्राइस बढ़ाए जाने से मंगलवार के कारोबार में आर.आई.एल. के स्टॉक्स में 2.26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

R-Com के शेयरों में 14 फीसदी की बढ़त 
रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी रही है। सोमवार को यह रिपोर्ट आई थी कि आरकॉम के लेंडर्स ने कंपनी की दिल्ली और चेन्नई स्थित एसेट्स को बेचने के लिए मंजूरी दे दी है। आर-कॉम इस रकम का इस्तेमाल अपना कर्ज कम करने में करेगी। इस खबर के बाद शेयर 14 फीसदी तक की तेजी के साथ 13.75 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स
डॉ रेड्डीज़ लैब्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, यूपीएल, सिप्ला, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, आईटीसी, टीसीएस, अंबुजा सीमेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, कोटक महिंद्रा, एशियन पेंट्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News