महात्मा गांधी सीरीज में 10 रुपए के नए नोट जारी करेगा RBI

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय रिजर्व बैंक जल्द महात्मा गांधी सीरीज 2005 में 10 का नया नोट जारी करेगा। इसमें दोनों नंबर पैनल में ‘एल’ शब्द लिखा होगा। इस नोट पर रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और पिछली तरफ नोट की छपाई का साल 2017 अंकित होगा। केंद्रीय बैंक ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। रिजर्व बैंक ने कहा कि पूर्व में जारी सभी 10 के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कुछ दिन पहले कहा था कि सरकार 500 रुपए और इससे छोटे मूल्य के नोटों की छपाई और आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि बड़ी राशि वाले नोटों को दबाकर रखने से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की। इसके तहत 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया। इससे एक तरह से लगभग 86 प्रतिशत मुद्रा चलन से बाहर हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News