गन्ना उत्पादकों का बकाया पिछले साल से कम : खाद्य मंत्रालय

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने कहा कि चालू गन्ना पिराई सत्र 2017-18 (अक्तूबर-सितम्बर) में किसानों का बकाया पिछले साल के मुकाबले कम है। खाद्य मंत्रालय के मुताबिक चीनी मिलों पर इस सीजन में अब तक महज 7,826 करोड़ रुपए किसानों का बकाया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह राशि 8,982 करोड़ रुपए थी। 

खाद्य मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल चीनी के उत्पादन में बढ़ौतरी और कीमतों में गिरावट के बावजूद केन्द्र व राज्य सरकारों की ओर से उठाए गए कदमों के कारण मिलों पर किसानों का बकाया पिछले साल के मुकाबले कम है। मंत्रालय ने बताया कि गन्ने की पिराई इस समय जोरों पर है और मिलों की ओर से चीनी बेचकर गन्ने के दाम का भुगतान किया जा रहा है।

मंत्रालय ने बताया कि एफ.आर.पी. के आधार पर पिछले सीजन के 99.9 प्रतिशत गन्ने के दाम का भुगतान हो चुका है और बची हुई राशि महज 52 करोड़ रुपए बच गई है जबकि एस.एम.पी. के आधार पर 1,076 करोड़ रुपए बची हुई है। सरकार के मुताबिक इस साल पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत की बढ़त के साथ चीनी का उत्पादन 250 लाख टन रह सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News