मुकेश अंबानी ने निवेशकों को कहा, आपका पैसा हमारे यहां हो रहा है डबल

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 02:28 PM (IST)

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज अपनी कंपनी की 40वीं ए.जी.एम. को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने स्टार्टअप रिलायंस जियो के बारे में कई एलान किए और साथ ही निवेशकों को भी कई संदेश दिए। अंबानी ने डाटा और तथ्यों के आधार पर रिलायंस जियो की उपलब्धियां तो बताई ही, साथ ही यह भी बताया कि कैसे उनके यहां निवेशकों को लाभ हो रहा है।

निवेशकों का पैसा हो रहा है दोगुना
मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी में 1977 में जिन्होंने एक हजार रुपए लगाया आज उसका मूल्य 16.50 लाख रुपए हो गया। उन्होंने कहा कि हर ढाई साल में उनकी कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा दोगुना हो जा रहा है। उन्होंने बताया कि 70 करोड़ रुपए का कारोबार आज बढ़ कर 3.60 लाख करोड़ रुपए का हो गया।

डाटा इस्तेमाल में अमरीका को पछाड़ा
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने विश्व रिकार्ड बनाया और आज सबसे बड़ा उनका नेटवर्क हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत में डाटा इस्तेमाल अमरीका से भी अधिक हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी में आज ढाई लाख लोग काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News