साल 2017 में बाजार में रहा लग्जरी कारों का दबदबा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2017 खत्म हो गया है। भारतीय कार बाजारों में लग्जरी कारों का दबदबा भी कायम रहा। मर्सिडीज बेंज, वोल्वो, ऑडी कंपनी ने पिछले साल कारों की अच्छी बिक्री की। मर्सिडीज बेंज ने 2017 में रिकॉर्ड 15,330 वाहन बेचे। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने 2016 में 13,231 वाहन बेचे थे। नए उत्पादों व ग्राहक केंद्रित पहलों के चलते कंपनी ने बीते साल बिक्री में 15.86 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की।

मर्सिडीज बेंज का रहा दबदबा
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलांड फोल्गर ने कहा, पिछला साल उद्योग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वर्षों में से एक रहा। इसके साथ ही यह गंवाए गए अवसरों का भी साल रहा। इसके बावजूद हमने रिकॉर्ड 15,330 वाहन बेचे। उन्होंने कहा कि जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद कर दर ढांचे में बदलाव का लग्जरी कार खंड पर बड़ा असर पड़ा। सरकार ने बड़ी कारों व एसयूवी के लिए जीएसटी दर 28 प्रतिशत व उपकर दर 15 प्रतिशत तय किया।

वोल्वो की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
स्वीडन की लक्जरी कार कंपनी वोल्वो कार्स की बिक्री में पिछले साल 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक 2029 वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने बयान में कहा कि बिक्री में आई इस तेजी में नए उत्पादों की लांचिंग, स्थानीय स्तर पर असेंबली की शुरुआत, नेटवर्क विस्तार और ब्रांड एगेंजमेंज कार्यक्रमों की प्रमुख भूमिका रही। वोल्वो ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने बताया, 'साल 2017 हमारे लिए एक रिकार्ड साल रहा और हमने कई रोमांचक उत्पादों को लांच किया, जिसमें एस 60 पोलेस्टर, वी 90 क्रास कंट्री और नया एक्ससी 60 शामिल है। एक्ससी 90 हमारी पहली स्थानीय स्तर पर एसेंबल्ड कार है, जो भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

स्कोडा ने भारत में बेची रिकॉर्ड कारें
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में साल 2017 में कुल 7876 कारों की बिक्री की। फॉक्सवैगन समूह की कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री में साल 2017 में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कंपनी ने कुल 17,438 कारों की बिक्री की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News