अमरीकी खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के साथ साझेदारी करना चाहता है भारत

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 04:29 PM (IST)

वाशिंगटनः भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में बेहतरीन तकनीक और व्यवस्था लाने के लिए एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमरीका की यात्रा पर है। यह यहां अमरीका की खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के साथ साझेदारी की संभावनाओं को तलाशेगा। खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शिकागो और वाशिंगटन में विभिन्न खाद्य कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की। हरसिमरत ने यह यात्रा इस साल के अंत तक भारत में होने वाले ‘वल्र्ड फूड इंडिया’ के व्यापार प्रदर्शनी से पहले की गई है। यह कार्यक्रम दिल्ली में होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘वल्र्ड फूड उन कंपनियों को एक मंच प्रदान करेगा जो देश के बाहर नई बाजार संभावनाओं के लिए अपना विस्तार करना चाहती हैं।’’ हरसिमरत ने कहा कि भारत उन कंपनियों के साथ साझेदारी की संभावनाओं को देख रहा है जो भारतीय प्रणाली और तकनीक को उन्नत बना सके और विश्व की बेहतरीन व्यवस्थाओं को भारत में ला सकें।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News