शहीदों के परिवार के लिए ICICI बैंक खर्च करेगा 10 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भारतीय सशस्त्र बलों को 10 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद की प्रतिबद्धता जताई है। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने आज बयान में कहा, इस राशि का इस्तेमाल देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की बेहतरी तथा कल्याण कार्यों में किया जाएगा।

बैंक ने कहा कि यह राशि दो बराबर हिस्सों में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत दी जाएगी। इस मुहिम के तहत पांच करोड़ रुपए का एक चेक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को आज सौंपा गया। कोचर ने कहा, कोई भी राशि उन परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है। हमारा यह प्रयास उनकी बेहतरी में दिया गया योगदान है। हमारे योगदान से शहीदों के बच्चों एवं उनकी विधवाओं को शिक्षा पाने में मदद मिलेगी जिससे वे ग्यान पाकर रोजगार तथा बेहतर जीवनयापन पा सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News