GST से इन शेयरों में होगा फायदा, 2 साल तक हो जांएगे मालामाल

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार के सत्ता में आने के 3 साल बाद जी.एस.टी. का सपना साकार हो रहा है, सरकार की पूरी कोशिश है कि 1 जुलाई से इसे लागू किया जा सके, ज्यादातर चीजों के लिए जी.एस.टी. दरें भी तय कर ली गई हैं। मोदी सरकार के 3 सालों में बाजार ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है, तो क्या अब रिफॉर्म्स के चलते आने वाले 2 साल भी निवेश के लिहाज से आकर्षक बने रहेंगे।

पूरे 3 साल हो चुके है मोदी सरकार को और जिस दिन से खबर आई थी एक बीजेपी के जीत की, तब से लेकर अब तक गजब की तेजी भारतीय बाजारों में देखने को मिली है। निफ्टी 16 मई 2014 से अब तक 32 फीसदी ऊपर है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर इस दौरान दोगुने हो चुके हैं। ये तो सिर्फ बेंचमार्क है, असली एक्शन तो स्टॉक्स में दिखा है। निफ्टी में आयशर मोटर्स 350 फीसदी, मारुति सुजुकी 225 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं निफ्टी के बाहर फ्रंटलाइन मिडकैप शेयरों में में इंडो काउंट में 1800 फीसदी और केन फिन होम्स में 1150 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

इन शेयरों में हो सकती कमाई
-कोल इंडिया
-रिलायंस पावर
-डाबर
-कोलगेट
-ब्रिटानिया
-आई.टी.सी.
-ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स
-टाटा कॉफी
-बजाज कॉर्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News