दूध की कीमतों पर लगाम लगाने की तैयारी में सरकार!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार दूध की कीमतों पर लगाम लगाने की तैयारी में है। कृषि मंत्रालय ने मत्रियों के समूह को दूध को आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। आवश्यक वस्तु अधिनियम में आने से दूध के भाव पर सरकारी नियंत्रण होगा। इस कदम से किसानों और ग्राहकों को फायदा होगा।

गौरतलब है कि कंपनियां, किसानों से 24 रुपए प्रति लीटर के भाव से दूध खरीद रही हैं। वहीं पिछले 3 महीने में किसानों से दूध के खरीद का भाव 3 रुपये घटा है। बता दें कि नंवबर से मार्च तक दूध की सप्लाई बढ़ जाती है। लिहाजा सरकार के दूध के भाव के लिए प्रस्तावित प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड से किसानों को मदद मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News