सोना 5 महीने के उच्च स्तर पर, जानें 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे कितने रुपए?

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की तेजी बरकरार रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 180 रुपए उछलकर  30,000 के आंकड़े के पार पांच माह के उच्चतम स्तर 30,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक तेजी के दम पर चांदी भी 60 रुपए चमककर 40,130 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.60 डॉलर चमककर 1,288.05  डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 3.7 डॉलर उछलकर 1,293.8  डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर चमककर 17.112 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सोने की कीमतों में आई यह तेजी वैश्विक कारणों से बढ़ी है। इसमें स्थानीय मांग में उतना योगदान नहीं है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल उत्तर कोरिया को फिर चेतावनी देते हुए कहा कि वह गुआम या अमरीका के किसी भी मित्र राष्ट्र पर हमला करने की न सोचे। ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि उत्तर कोरिया को करारा जवाब देने की पहले की चेतावनी संभवत: उसे काफी नहीं लगी है। उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच जारी इस तनातनी से निवेशक जोखिम भरे निवेश से कतरा रहे हैं जिससे वैश्विक शेयर बाजार लुढ़कने लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News