FPI ने अप्रैल में 18,890 करोड़ किए निवेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने इस महीने अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में 3 अरब डॉलर निवेश किया है। उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक सेबी ने सरकारी ऋण पत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफ.पी.आई.) की सीमा बढा दी है। आलोच्य अवधि में ज्यादातर निवेश ऋण बाजारों में किया गया है। एडवाइजरीमंडी डाट काम के सीईआे कौशलेंद्र सेंगर ने कहा, "दो कारणों के चलते एफ.पी.आई. ने ऋण पत्रों में अधिक निवेश किया। सेबी ने सरकारी ऋण पत्रों में एफ.पी.आई. निवेश की सीमा बढ़ाई है। वहीं दस वर्षीय सरकारी बांड पर प्रतिफल 7 महीने में उच्चतम स्तर पर है।"

डिपाजिटरी आंकड़ों के अनुसार एफ.पी.आई. ने 3-21 अप्रैल के दौरान शेयरों में 1,132 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। इसी तरह एफ.पी.आई. ने ऋण खंड में 17,758 करोड़ रुपए का निवेश किया। इस तरह से भारतीय बाजारों में कुल एफ.पी.आई. निवेश 18,890 करोड़ रुपए (2.91 अरब डॉलर) रहा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की जोरदार जीत के बाद एफ.पी.आई. ने पिछले महीने 56,944 करोड़ रुपए या 8.7 अरब डॉलर का निवेश भारतीय बाजारों में किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News