अमरीका बाजार में सुस्ती, डाओ 120 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 09:10 AM (IST)

न्यूयॉर्कः कल के कारोबार में अमरीकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। डाओ 2 दिनों में 200 अंक फिसल गया है। कल के कारोबार में खराब नतीजों से आई.बी.एम. का शेयर गिरा है। 20वीं तिमाही में कंपनी की बिक्री गिरी है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए हैं। उधर यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखले को मिला है। इस बीच क्रूड 2 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंचते हुए 53 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल में आई इस नरमी से इक्विटी बाजार पर भी दबाव बना है। जबकि डॉलर में मजबूती से सोना 1 फीसदी फिसल कर कारोबार कर रहा है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 118.79 अंक यानी 0.58 फीसदी घटकर 20404.49 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 4.02 अंक यानि 0.17 फीसदी गिरकर 2338.17 पर और नैस्डेक 13.56 अंक यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 5863.03 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News