अमेरिकी बाजारों में गिरावट, डाओ 24800 के नीचे

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 08:53 AM (IST)

नई दिल्लीः बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार 0.25-0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। वहीं यूएस फेड के ब्योरों से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। फेड ने महंगाई बढ़ने की आशंका जताई है। इसके अलावा अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

डाओ जोंस 167 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,798 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 16 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 7,218.3 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 15 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,701.3 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News