कच्चा पाम तेल कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली: हाजिर मांग में गिरावट के बीच मौजूदा उच्च स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में आज कच्चा पाम तेल की कीमत 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 477.80 रुपए प्रति 10 किग्रा रह गई। इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढऩे के कारण पर्याप्त स्टॉक होने से भी कच्चा पाम तेल की कीमतें प्रभावित हुई।

एम.सी.एक्स. में कच्चा पाम तेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत दो रपये अथवा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 477.80 रुपए  प्रति 10 किग्रा रह गई जिसमें 13 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा पाम तेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत दो रुपए अथवा 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 484.70 रुपए  प्रति 10 किग्राम रह गई जिसमें 112 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली के अलावा पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले हाजिर मांग घटने से मुख्यत: वायदा कारोबार में कच्चा पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News