क्रेडाई ने सस्ते घरों पर सरकार को दिया प्रेजेंटेशन

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने 2022 तक सभी को घर मुहैया कराने का वादा किया था और इसी दिशा में पीएमओ के अधिकारियों ने आज प्राइवेट बिल्डरों से मुलाकात की। बैठक में क्रेडाई, नारडेको के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। टाटा हाउसिंग भी इस बैठक में शामिल हुआ। बैठक में सरकार सस्ते घरों वाले प्रोजेक्ट लांच करने में आ रही दिक्कतों को समझेगी और उन्हें दूर करने के लिए इंतजाम करेगी। 

क्रेडाई इस बात को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया कि कैसे सस्ते घरों वाले प्रोजेक्ट की रफ्तार बढ़ाई जाए और कैसे घर खरीदार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर को बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिया है। वहीं नए साल पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कर्ज के ब्याज पर 4 फीसदी की सबसिडी देने का एेलान किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News