कोलगेटः मुनाफा 0.5% घटा, आय 2.3% बढ़ी

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 0.5 फीसदी घटकर 142.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 143.3 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कोलगेट पामोलिव की आय 2.3 फीसदी बढ़कर 1176.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में कोलगेट पामोलिव की आय 1150.1 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कोलगेट पामोलिव का एबिटडा 241.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 244.3 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कोलगेट पामोलिव का एबिटडा मार्जिन 23.8 फीसदी से घटकर 23.6 फीसदी रहा है।

कोलगेट पामोलिव के मुताबिक सालाना आधार पर चौथी तिमाही में विज्ञापन खर्च 116.4 करोड़ रुपए से 24 फीसदी बढ़कर 144.3 करोड़ रुपए रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही में वॉल्यूम घटकर -3 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2017 में टूथपेस्ट बाजार में बाजार हिस्सेदारी 47.4 फीसदी से बढ़कर 55.1 फीसदी पर पहुंच गई है। जीएसटी लागू होने के बाद कुछ दिनों के लिए चुनौती भरा माहौल रहने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News