बजट 2018: स्वर्ण आयात पर शुल्क घटाने के पक्ष में वाणिज्य मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय ने स्वर्ण आभूषण निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आगामी बजट में सोने पर आयात शुल्क में कटौती की वकालत की है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवद्र्धन परिषद (जी.जे.ई.पी.सी.) ने सोने पर आयात शुल्क को कम कर 4 प्रतिशत करने की मांग की है जो फिलहाल 10 प्रतिशत है। देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र का उल्लेखनीय योगदान है।  

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम हमेशा सोने पर आयात शुल्क में कटौती का प्रस्ताव करते हैं। हम इस मामले को हर समय उठाते हैं। हम वास्तव में सोने का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं और हमें स्वर्ण आभूषण का बड़ा निर्यातक बनने की जरूरत है।’’ करीब 80 प्रतिशत आयातित सोने की खपत आभूषण उद्योग में होती है। ‘आखिर हम बिना किसी रोक-टोक के अधिक सोने का आयात और उसके बाद मूल्य वद्धित स्वर्ण उत्पाद का निर्यात क्यों नहीं कर सकते। अगर ऐसा होता है तो मुक्त व्यापार समझौते (एफ.टी.ए.) वाले देशों से सोने के आयात में अचानक वृद्धि रुक जाएगी।’’    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News