बासमती चावल और गेहूं की कीमतों में आई तेजी

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमित स्टॉक के मुकाबले छिटपुट मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक अनाज बाजार में बीते सप्ताह मजबूती का रुख दिखाई दिया तथा बासमती चावल और गेहूं की कीमतों में तेजी आई। उपभोक्ता उद्योगों का उठाव बढऩे के कारण बाजरा और मक्का की कीमतों में भी तेजी आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मामूली मांग के बीच उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्यत: बासमती चावल की कीमतों में तेजी आई।  उन्होंने कहा कि आटा मिलों का उठाव बढऩे से गेहूं की कीमतों में मामूली तेजी आई।

राष्ट्रीय राजधानी में चावल बासमती पूसा..1121 किस्म की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 6,200 - 6,300 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।  गेहूं दड़ा (मिल के लिए)की कीमत भी पांच रुपये की तेजी के साथ 1,775-1,790 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। आटा चक्की डिलीवरी की कीमत भी समान अंतर की तेजी के साथ 1,785-1,790 रुपये प्रति 90 किलोग्राम का बैग पर बंद हुई। बाजरा और मक्का जैसे अन्य मोटे अनाज की कीमत भी 10-10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 1,225-1,230 रुपये और 1,325 - 1,330 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।  दूसरी ओर जौ की कीमत पहले के 1,480 -1,490 रुपये से घटकर 1,470- 1,480 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News