मॉनसून सीजन खत्म, देश में 6% कम बारिश

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः मॉनसून सीजन खत्म होने जा रहा है और इसके साथ ही उत्तर भारत से मॉनसून की वापसी भी शुरू हो गई है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से मॉनसून वापस हो गया है। लेकिन इस साल देश में करीब 6 फीसदी कम बारिश हुई है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और विदर्भ में सबसे कम बारिश हुई है। दक्षिण भारत में कर्नाटक और तेलंगाना की स्थिति भी चिंताजनक है।

राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में सामान्य से करीब 30 फीसदी कम बारिश हुई है जबकि मध्य प्रदेश में 20 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। हरियाणा और पंजाब में भी 21-26 फीसदी तक बारिश कम हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News