टेस्टी और हैल्दी वेज मेयोनेज सैंडविच

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 01:52 PM (IST)

मेयोनेज हर किसी को खाना पसंद होता है चाहें फिर वो मेयोजेन बर्गर हो या सैंडविच। आज हम आपको वेज मेयोनेज सैंडविच बनाने की रेसिपी बताएंगे। आज बहुत ही कम समय में इसे तैयार कर सकते है।

सामग्री
- 4 टेबलस्पून मेयोनेज़
- 3 टेबलस्पून हरी चटनी
- 40 ग्राम प्याज 
- 40 ग्राम शिमला मिर्च
- 40 ग्राम पत्तागोभी
- 40 ग्राम गाजर
- 40 ग्राम खीरा
- ब्रेड 
- बटर

विधि
1. एक बाउल में मेयोनेज, हरी चटनी, प्याज, शिमला मिर्च, गोभी, गाजर और खीरा डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
2. एक ब्रेड स्लाइस लें और चारों किनारे काट लें। अब इसपर थोड़ा-सा बटर लगाएं। 
3. फिर इसपर तैयार किया मिक्सर डालें और बाद में दो भागों में काट लें। 
4. वेज मेयोनेज़ सैंडविच तैयार है। इसे सर्व करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News