अवैध हथियारों सहित अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2015 - 01:06 AM (IST)

यमुनानगर : 23 जुलाई को डिटैक्टिव स्टाफ के ए.एस.आई. दीदार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी वरुण उर्फ विशु पुत्र अशोक कुमार वासी लेबर कालोनी, शुभम पंडित पुत्र घनश्याम वासी बैंक कालोनी, मलकीत पुत्र गुरदयाल वासी शिवपुरी बी. कांसापुर, साहिल पुत्र लक्ष्मण दास वासी जसवन्त कालोनी यमुनानगर व गगन पुत्र नरेन्द्र वासी कृष्णा कालोनी को डकैती की योजना बनाते हुए 4 देसी कट्टों सहित अन्तर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपियों ने अपने गिरोह के एक अन्य साथी रजत पुत्र राजेश वासी बैंक कालोनी को भी उपरोक्त वारदातों में शामिल होने बारे कबूल किया।
 
पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए आरोपी रजत को 30 जुलाई को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान मुकद्दमा नम्बर 244/15 थाना फर्कपुर के क्षेत्र कांसापुर ठेके से लूटे हुए मोबाइल व पैसे और इस वारदात में आरोपी रजत भी शामिल था। 
 
आरोपी वरुण उर्फ विशु, मलकीयत, शुभम से वकील गुलजारी लाल से छीनी हुई कार अलटो, मुकद्दमा नम्बर 382/15 थाना शहर जगाधरी में आरोपी रजत, मलकीत व शुभम से श्मशानघाट हुडा जगाधरी के पास से छीने गए पैसे व मोबाइल व पर्स, मुकद्दमा नम्बर 132/15 में आरोपी मलकीत, साहिल व रजत से दराजपुर के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर सफलता हासिल की। पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News