अवैध पटाखा फैक्टरियों की जानकारी देने वालों को इनाम देगी बंगाल सरकार

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:49 AM (IST)

कोलकाता, 26 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह राज्य में अवैध पटाखा फैक्टरियों के संचालन के बारे में प्रशासन को जानकारी देने वाले लोगों को इनाम देगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार ने बंगाल में पिछले दस दिनों में हुए चार विस्फोटों में 16 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

अधिकारी के मुताबिक, एक बैठक में जिलाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि राज्य में केवल उन पटाखा फैक्टरियों के संचालन की अनुमति दी जाए, जिनके पास विस्फोटक और अग्निशमन लाइसेंस के अलावा राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बाजार में पटाखे जारी करने से पहले सुरक्षा मानकों और प्रदूषण को लेकर उनका परीक्षण करने पर भी विचार कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News